सुबह उठते ही आंखों से पानी आना किस बीमारी का लक्षण ?
सुबह उठते ही कई लोगों को आंखों से पानी आने की समस्या होती है. हल्का पानी आना आम बात है, लेकिन अगर यह परेशानी रोज बनी रहती है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह किसी छिपी हुई बीमारी या आंखों से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 24 नवंबर 2025
46
0
...

कई लोगों को सुबह उठते ही आंखों से पानी आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. हल्का पानी आना सामान्य है, क्योंकि सोते समय आंखें सूख जाती हैं और सुबह खुलते ही नैचुरल लुब्रिकेशन के कारण पानी निकलता है. लेकिन अगर यह समस्या रोजाना हो, लगातार बनी रहे या पानी आने के साथ अन्य लक्षण भी महसूस हो, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. यह संकेत हो सकता है कि आपकी आंखों में कोई इंफेक्शन, एलर्जी, सूजन या किसी तरह की रुकावट विकसित हो रही है. आंखों से बार-बार पानी आना आपकी दिनचर्या और दृष्टि को प्रभावित कर सकता है, इसलिए समय रहते ध्यान देना और कारण समझना बेहद जरूरी है.

अगर सुबह उठते समय आंखों से पानी आना आपकी रोज की आदत बन गई है और इसके साथ कुछ और लक्षण भी दिखने लगें, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इनमें आंखों में तेज खुजली होना, जलन या चुभन महसूस होना, पलकें चिपककर खुलना, आंखों में भारीपन लगना, धुंधला दिखाई देना या लगातार लालिमा रहना शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को सुबह उठते ही आंखों में सूखेपन के कारण दर्द, प्रेशर जैसा भारी एहसास या आंखों के किनारों पर सूजन भी हो सकती है. कभी-कभी आंखों के आसपास मैल जमा होना, पपड़ी बनना, धूप या हवा लगते ही असहजता महसूस होना भी छिपी हुई बीमारी का संकेत हो सकता है.

आंखों से पानी आना किस बीमारी का लक्षण है?

सुबह आंखों से लगातार पानी आना कई कारणों से जुड़ा हो सकता है. सबसे आम कारण है ड्राई आई सिंड्रोम, जिसमें आंखें रातभर सूख जाती हैं और सुबह अचानक खुलने पर ज्यादा पानी निकलने लगता है. इसके अलावा एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस भी इसकी वजह हो सकती है. इसमें धूल, मिट्टी, कण, पालतू जानवरों के बाल या मेकअप प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो जाती है, जिसके कारण आंखों में पानी, खुजली और लालिमा बढ़ने लगती है.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Health & wellness

See all →
Sanjay Purohit
भारत ने किया कमाल: कैंसर मरीजों के लिए उम्मीद की किरण,अब AI बताएगा ट्यूमर के अंदर का सच
भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फ्रेमवर्क विकसित किया है, जो कैंसर की कोशिकाओं के भीतर होने वाली जटिल गतिविधियों को पढ़ सकता है।
39 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
सुबह उठते ही आंखों से पानी आना किस बीमारी का लक्षण ?
सुबह उठते ही कई लोगों को आंखों से पानी आने की समस्या होती है. हल्का पानी आना आम बात है, लेकिन अगर यह परेशानी रोज बनी रहती है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह किसी छिपी हुई बीमारी या आंखों से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.
46 views • 2025-11-24
Sanjay Purohit
ब्रेस्ट में हल्का बदलाव भी खतरनाक! इन लक्षणों को न करें इग्नोर
अक्सर लोग सोचते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत हमेशा गांठ से होती है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती स्टेज में कई बार कोई गांठ नजर नहीं आती। इसके बजाय शरीर धीरे-धीरे कुछ संकेत देना शुरू कर देता है।
59 views • 2025-11-23
Sanjay Purohit
इन दो ब्लड ग्रुप वाले लोगों की सोचने-समझने की शक्ति होती है सबसे तेज, रिसर्च में हुआ खुलासा
हमारे शरीर में चार मुख्य ब्लड ग्रुप होते हैं – A, B, AB और O, जिन्हें पॉजिटिव और निगेटिव में बांटा गया है। अक्सर आपने सुना होगा कि कुछ लोग बहुत चालाक या दिमाग से तेज़ होते हैं। हाल ही में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए रिसर्च से पता चला है कि ब्लड ग्रुप का दिमाग की क्षमता पर असर पड़ता है।
121 views • 2025-11-14
Sanjay Purohit
खाना खाने के बाद 100 कदम क्यों चलना चाहिए
भारतीय संस्कृति में भोजन के बाद शतपावली का विधान है, जो पाचन क्रिया को सक्रिय कर बीमारियों से बचाता है। आयुर्वेद के अनुसार, यह वात, पित्त, कफ को संतुलित करता है। भोजन के तुरंत बाद लेटना या बैठना हानिकारक है, जबकि पेट पर दक्षिणावर्त हाथ फेरना पाचन को सुधारता है।
120 views • 2025-11-14
Sanjay Purohit
पैरासिटामोल से बच्चों को ऑटिज्म होता है या नहीं? साफ हो गई तस्वीर, रिसर्च ने बताया सच
सितंबर 2025 के आखिरी हफ्तों में दुनियाभर में दर्दनिवारक दवा पैरासिटामोल को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई थी। 23 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को गर्भावस्था में पैरासिटामोल न लेने की सलाह दी थी।
89 views • 2025-11-13
Richa Gupta
Menstrual Cramps: इन चीजों से मिलेगा पीरियड्स के दर्द में आराम
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमर-पेट में दर्द, सिर दर्द, स्ट्रेस आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस दौरान मूड स्विंग होना भी काफी आम है।
137 views • 2025-11-13
Sanjay Purohit
शरीर में किस कमांड सेंटर की खराबी से होता है कैंसर
जोधपुर से एक ऐसी वैज्ञानिक खोज सामने आई है, जो भविष्य में कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज का रास्ता बदल सकती है। IIT' जोधपुर की टीम ने सेल यानी हमारी कोशिकाओं के 'सेंट्रोसोम' नाम के छोटे लेकिन बेहद जरूरी हिस्से का राज खोल दिया है।
152 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
पीरियड्स के एक हफ्ते बाद ऐसे करें ब्रेस्ट कैंसर की जांच, इन संकेतों से खुद लगाए पता
अगर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का समय रहते पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है और जान बचाई जा सकती है। यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआत में शरीर छोटे-छोटे संकेत देता है जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, पीरियड्स आने के एक हफ्ते बाद महिलाएं खुद घर पर ही “सेल्फ-ब्रेस्ट एग्जामिनेशन” करके इसकी जांच कर सकती हैं।
126 views • 2025-11-11
Sanjay Purohit
क्या दूध पीने से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
कई सालों से ये सवाल लोगों के मन में है कि क्या दूध पीने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? कुछ लोग कहते हैं कि दूध में मौजूद फैट कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे ब्लॉकेज और हार्ट अटैक हो सकता है।
85 views • 2025-11-10
...