जर्मनी की पांच अग्रणी कंपनियां आज से पांच दिवसीय म.प्र. दौरे पर
जर्मनी की 5 अग्रणी तकनीकी कंपनियां 18 से 22 अगस्त तक मध्य प्रदेश दौरे पर हैं, तकनीकी साझेदारी व स्टार्टअप सहयोग को बढ़ावा देने के लिए।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 18 अगस्त 2025
82
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। विदेशी निवेश संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के यूरोप दौरे के फलस्वरूप अब जर्मन की कंपनियों ने मध्यप्रदेश का रूख किया है। मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अगस्त से 22 अगस्त तक पांच अग्रणी जर्मन टेक कंपनियों का दौरा शुरू हो रहा है। इसमें म.प्र. और जर्मनी के बीच व्यापार एवं नवाचार को मजबूती मिलेगी। म.प्र. के उद्यमों और जर्मन कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ेंगी। साथ ही तकनीकी आदान-प्रदान और निवेश अवसरों में वृद्धि होगी। म.प्र. ग्लोबल स्टार्ट अप एक्सचेंज कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी हस्तांतरण को प्रोत्साहित करना, एआई, डेटा एनालिटिक्स और आईटी उद्योग में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों, नवाचारी प्रयासों का आदान-प्रदान करना है।


कार्यक्रम का शैड्यूल


इंदौर-उज्जैन (18–20 अगस्त)

  1. 18 अगस्त: इनफोबीन्स मुख्यालय में स्वागत, “ बिल्डिंग ग्लोबल स्केल डिजिटल प्रोडक्ट्स फ्रॉम इंडिया” पर प्रेज़ेंटेशन, फाइरसाइड चैट, नेटवर्किंग लंच और वैलकम डिनर।
  2. 19 अगस्त: इनोवेशन लैब टूर, डिजाइन थिंगिंक वर्कशॉप, राउंड टेबल मीट और बीटूबी मैच-मेकिंग और शाम को सांस्कृतिक भ्रमण।
  3. 20 अगस्त: आईआईटी इंदौर और इनक्यूबेशन सेंटर उज्जैन का भ्रमण, स्टार्ट-अप्स से संवाद और साझेदारी चर्चाएँ।


भोपाल (21–22 अगस्त)


  1. 21 अगस्त: “इंवेस्ट इन एमपी” राउंडटेबल, एमपीआईडीसी मुख्यालय में बैठकें, बीटूबी मैच-मेकिंग और नेटवर्किंग डिनर।
  2. 22 अगस्त: विज्ञान औऱ तकनीक विभाग और बी-नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा, आईएम ग्लोबार के ऑफिस का भ्रमण, कल्चरल हैरिटेज टूर और मीडिया ब्रीफिंग।


यह आयोजन इंक्यूबेशन मास्टर्स , जर्मनी- इंडिया इनोवेशन कॉरिडोर और एमपीआईडीसी के सहयोग से हो रहा है। यह राज्य की प्राथमिकताओं “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” और “डिजिटल इंडिया” के अनुरूप है। भविष्य में अमेरिका, सिंगापुर, यूएई तथा अन्य तकनीकी अग्रणी देशों के साथ भी इसी तरह की सहयोग यात्राएँ आयोजित की जाएँगी, जिससे मध्यप्रदेश को एक ग्लोबल टेक-हब के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य सुदृढ़ होगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
काठमांडू घूमने गई थी अर्चना तिवारी, इंदौर का एक लड़का भी साथ था, मिसिंग मिस्ट्री में आया नया मोड़
कटनी निवासी अर्चना तिवारी को जीआरपी भोपाल ले आई है। शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक लड़के के साथ काठमांडू घूमने गई थी। पुलिस ने युवक को भी हिरासत में लिया है। कुछ देर इस मिसिंग मिस्ट्री से पुलिस पर्दा उठाने वाली है।
6 views • 8 minutes ago
Richa Gupta
पितृपक्ष के लिए भोपाल से गया के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने की विशेष व्यवस्था
पितृपक्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बिहार के गया के बीच चलेगी।
62 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के साढ़े सात लाख शासकीय सेवकों को केंद्र सरकार के अनुरूप मिलेंगी छुट्टियां
अब मध्यप्रदेश के लगभग 7.5 लाख शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान अवकाश सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 48 साल पुराने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (अवकाश) नियम-1977 में संशोधन करते हुए नए नियम 2025 को मंजूरी दी है। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
69 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
सुदूर अंचलों तक हवाई पहुंच के लिए प्रदेश में विमान सेवाओं का विस्तार किया जाएगा – CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुदूर अंचलों तक हवाई पहुंच संभव करने के लिए सरकार द्वारा विमान सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है, प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा और हर 75 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी उपलब्ध हो। इससे न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाके भी हवाई नेटवर्क से जुड़ सकेंगे।
60 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध-उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग जरूरी-CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध उत्पादों की बेहतर ब्राडिंग, गोवंश की समुचित देखभाल, वेटनरी क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण और उन्नत अधोसंरचना स्थापित करने में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का हरसंभव लाभ लिया जाए। वर्ष 2030 तक प्रदेश के 26 हजार गांवों तक डेयरी नैटवर्क का विस्तार सुनिश्चित किया जाना है। इससे 52 लाख किलोग्राम दुग्ध संकलन होगा।
65 views • 3 hours ago
Richa Gupta
संपूर्णता अभियान: मप्र में 7 कलेक्टर्स को गोल्ड मेडल सम्मान
मध्य प्रदेश सरकार के संपूर्णता अभियान के तहत 7 जिलों के कलेक्टर्स को उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
67 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
लव जिहाद और ड्रग माफिया पर कसेंगे शिकंजा, अपराधियों को लगाएंगे ठिकाने - CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है। राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है। सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे। सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नर्मदापुरम रोड स्थित आमिर मैजेस्टिक पार्क में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बहनों से राखियां भी बंधवाईं।
61 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
MP के 24 जिलों में आज और कल भारी बारिश के आसार, इंदौर और भोपाल में झमाझम बरस सकते हैं बादल
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बनी चार सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण मध्यप्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इंदौर में 68 मिमी, रायसेन में 14 मिमी, नर्मदापुरम में 10 मिमी, उज्जैन और मंडला में 6 मिमी, भोपाल (सिटी) में 5.4 मिमी तथा बैतूल, गुना, पचमढ़ी, दमोह और सिवनी में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
68 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती का समय बदला, सुबह 4 बजे जागे बाबा महाकाल, फिर की गई भस्म आरती
भगवान शिव को श्रावण और भादो मास अति प्रिय हैं। यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती के समय में बदलाव हो जाता है। बाबा महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए डेढ़ घंटा पहले जागते हैं।
81 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
कौन है राम तोमर? जिससे अर्चना तिवारी लगातार कर रही थी बात; क्या है दोनों का संबंध?
कॉल डिटेल से पता चला कि अर्चना लापता होने से पहले ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर के लगातार संपर्क में थी। जीआरपी ने राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। राम तोमर ने ही अर्चना का ग्वालियर का टिकट बुक कराया था।
196 views • 20 hours ago
...