शुरुआती ठंड में सेहत के लिए गुणकारी हर्ब: लेमन ग्रास के फायदे
शुरुआती ठंड के मौसम में लेमन ग्रास स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। यह हर्ब इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और सर्दी-जुकाम में राहत देने में मदद करता है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
40
0
...

सर्दियों के लिए लेमन ग्रास बहुत खास होती है। इसलिए इसे सर्दियों की ‘वार्मिंग हर्ब’ कहा जाता है। क्योंकि यह केवल स्वाद या सुगंध का स्रोत नहीं है बल्कि यह प्राकृतिक रूप से गर्माहट देने वाली जड़ी बूटी है, इसलिए ठंड के शुरुआती दिनों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ व संतुलन में रखने के लिए बहुत जरूरी है। सर्दियों की शुरुआत में ही सर्दी लगने की सबसे अधिक आशंका रहती है। इसलिए लेमन ग्रास के सेवन के इन दिनों कुछ खास फायदे होते हैं।


कुदरती रोग प्रतिरोधक क्षमता

लेमन ग्रास में कुदरती रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है, इसलिए सर्दियों की शुरुआत में जब शरीर खांसी, जुकाम और बुखार के संक्रमण से पीड़ित होता है, तब इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेमन ग्रास में सिट्रल और जेरोनियोल जैसे यौगिक मौजूद होते हैं, इसलिए ये बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से लड़ने की जबर्दस्त क्षमता रखते हैं। जब हम लेमन ग्रास का चाय अथवा अरोमा थैरेपी के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बहुत फायदे मिलते हैं।


श्वास तंत्र को फायदा

लेमन ग्रास की भाप या इसकी चाय का नियमित इस्तेमाल करने से हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम या श्वसन तंत्र को मजबूती मिलती है। क्योंकि इस मौसम में यह श्वसन तंत्र को खोलती है और हमारे गले की खराश को कम करती है। लेमन ग्रास में एक रासायनिक उत्प्रेरक शक्ति होती है, जिसके चलते यह कफ को पतला करके उसे शरीर से निकालने में मदद करती है। लेमन ग्रास का मूल स्वभाव उष्ण यानी गर्म होता है। मतलब यह हमारे रक्त संचार को बढ़ाती है। इसकी चाय से सुस्ती और ठिठुरन कम होती है।


लेमन ग्रास बाथ

सर्दियों में गुनगुने पानी में लेमन ग्रास की पत्तियां या तेल डालकर 15 से 20 मिनट तक पैरों को उस गुनगुने पानी में डुबोकर रखें और फिर लेमन ग्रास के गुनगुने पानी से स्नान कर लिया जाए, तो थकान की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाती है। लेमन ग्रास बाथ से नींद न आने की यह समस्या भी दूर हो जाती है ।


भोजन पचाने में मददगार

लेमन ग्राम जहां शरीर को अंदर से गर्म रखती है, तनाव दूर भगाती है और अच्छी नींद देती है, वहीं यह सर्दियों में कुछ लोगों द्वारा जरूरत से ज्यादा खा लिए जाने पर भोजन पचाने में भी मददगार होती है। क्योंकि सर्दियों में भारी भोजन और तैलीय पकवान कुछ ज्यादा ही खाये जाते हैं। इसलिए लेमन ग्रास का सूप या चाय इन दिनों हमारे पाचनतंत्र को नियमित रखने में मददगार साबित होता है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Lifestyle

See all →
Richa Gupta
शुरुआती ठंड में सेहत के लिए गुणकारी हर्ब: लेमन ग्रास के फायदे
शुरुआती ठंड के मौसम में लेमन ग्रास स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। यह हर्ब इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और सर्दी-जुकाम में राहत देने में मदद करता है।
40 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
कब और कैसे शुरू हुआ था इंटरनेशनल मेन्स डे?
इंटरनेशनल मेन्स डे इस साल 'Celebrating Men and Boys' थीम के साथ मनाया जा रहा है। पुरुषों के लिए इस खास दिन की शुरुआत साल 1999 में हुई थी।
167 views • 2025-11-19
Sanjay Purohit
क्या है गोल्डन रेशियो, जिसमें नंबर 8 पर हैं ऐश्वर्या राय
गोल्डन रेशियो ने साबित कर दिया कि 'ब्यूटी' यानी 'खूबसूरती' सिर्फ देखने वाले की आंखों में नहीं होती, बल्कि शुद्ध गणित में भी होती है. ये फॉर्मूला किसी की जाति, रंग, या देश को नहीं देखता, ये सिर्फ आपके चेहरे की बनावट की खूबसूरती को सलाम करता है. ऐश्वर्या राय का नाम भी गोल्डन रेशियो की टॉप 10 एक्ट्रेस में शामिल हो गया है.
131 views • 2025-11-17
Sanjay Purohit
खाना खाने के बाद 100 कदम क्यों चलना चाहिए
भारतीय संस्कृति में भोजन के बाद शतपावली का विधान है, जो पाचन क्रिया को सक्रिय कर बीमारियों से बचाता है। आयुर्वेद के अनुसार, यह वात, पित्त, कफ को संतुलित करता है। भोजन के तुरंत बाद लेटना या बैठना हानिकारक है, जबकि पेट पर दक्षिणावर्त हाथ फेरना पाचन को सुधारता है।
118 views • 2025-11-14
Richa Gupta
teeth senstivity: अगर आपकें दांतों में हो रही है झनझनाहट, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
सर्दियों के मौसम में शरीर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं दांतों की झनझनाहट जो कि कुछ ठंडा या गर्म खाने पर इन दिनों में बढ़ जाती हैं।
111 views • 2025-11-14
Richa Gupta
घर पर बनाएं 2 आसान लिप बाम, होंठ हमेशा हाइड्रेटेड और सॉफ्ट
अगर आप अपने होंठों को नेचुरल तरीके से हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रखना चाहते हैं, तो घर पर बना लिप बाम एक बेहतरीन विकल्प है। यह न सिर्फ सुरक्षित होता है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है।
116 views • 2025-11-14
Sanjay Purohit
शुरुआती ठंड में गुणकारी हर्ब लेमन ग्रास
सर्दियों की शुरुआत में जब शरीर खांसी, जुकाम और बुखार के संक्रमण से पीड़ित होता है तब ‘वार्मिंग हर्ब’के रूप में जानी जाने वाली लेमन ग्रास का सेवन बहुत फायदेमंद है। लेमन ग्रास का चाय अथवा अरोमा थैरेपी के रूप में इस्तेमाल बहुत लाभकारी है। दरअसल, लेमन ग्रास में कुदरती रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है व यह पाचन में भी मददगार है।
105 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
दोपहर में नींद लेना सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक ?
दोपहर की नींद लेना कुछ लोगों की आदत होती है। खासतौर पर घर में रहने वाली महिलाएं अपना सारा काम खत्म करके दोपहर में नींद ज़रूर लेती हैं। वहीं, कुछ लोगों को दोपहर का खाना खाने के बाद झपकी ज़रूर आती है। कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि दोपहर में सोना बहुत ज़रूरी होता है।
147 views • 2025-10-17
Sanjay Purohit
सेहत के लिए फल ज्यादा फायदेमंद या सब्जिया?
फल और सब्जिया दोनों ही सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं। इनमें नेचुरल पोषक तत्व, विटामिन्स और मिनरल्स की भरमार होती है। एक संतुलित डाइट में अगर फल और सब्जियों को सही मात्रा में शामिल किया जाए, तो शरीर लंबे समय तक स्वस्थ और फिट बना रहता है।
221 views • 2025-10-16
Richa Gupta
Health Tips: आंखों की सेहत को बनाएं बेहतर – जानिए क्या खाएं और कैसे बचाएं
आंखों की रोशनी को लंबे समय तक बनाए रखना है तो खानपान और दिनचर्या में बदलाव जरूरी है। जानिए कौन से खाद्य पदार्थ आंखों के लिए फायदेमंद हैं और किन आदतों से बचना चाहिए।
132 views • 2025-10-06
...