हर साल 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया जाता है। यह 80 से अधिक देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। हम अपनी लाइफ में स्त्रियों के योगदान को थैंक यू बोलने के लिए वीमेन डे, मदर्स डे और सिस्टर डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं लेकिन हम अक्सर अपने लाइफ के पुरुषों जैसे हमारे पिता, भाई, पार्टनर, दोस्तों के योगदान को सेलिब्रेट करना भूल जाते हैं। लेकिन इंटरनेशनल मेन्स डे के जरिए हम अपने लाइफ के बेहद जरूरी हिस्से को थैंक यू बोलने का प्रयास कर सकते हैं।
इंटरनेशनल मेन्स डे 2025 की थीम
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंटरनेशनल मेन्स डे के इतिहास, महत्व और थीम के बारे में चर्चा कर लेते हैं। इसके लिए हर साल ये सेलिब्रेशन एक थीम के साथ मनाया जाता है और यह कोशिश की जाती है कि इस थीम को ग्राउंड लेवल पर लागू किया जाए। इस साल इस खास दिन के लिए 'Celebrating Men and Boys' थीम रखा गया है।
कब और कैसे हुई थी इंटरनेशनल मेन्स डे की शुरुआत?
बात अगर इतिहास की हो तो इंटरनेशनल मेन्स डे को पॉपुलैरिटी तब मिली जब 1999 में वेस्ट इंडीज यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. जेरोम टीलकसिंह ने International Men's Day की स्थापना की। उन्होंने 19 नवंबर को अपने पिता की जयंती मनाने के लिए चुना था। उन्होंने लोगों से कि आग्रह किया कि लड़कों और पुरुषों से संबंधित मुद्दों को बात की जाए। उसके बाद से ही यह हर साल बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा।