MP के 24 जिलों में आज और कल बारिश की संभावना, उज्जैन और ग्वालियर में बरसेंगे बादल
मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय छह अलग-अलग मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। साथ ही, मानसून द्रोणिका प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छंटने की संभावना है, लेकिन बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
24
0

मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय छह अलग-अलग मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। साथ ही, मानसून द्रोणिका प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने जानकारी दी है कि शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छंटने की संभावना है, लेकिन बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
प्रदेश के 24 जिले — अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन — में आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम