


खानपुर के लंढोरा कस्बे के मतवाला हसन बाग क्षेत्र में मवेशियों को ज़हर देकर मारने का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मवेशी को ज़हर देकर मार डाला। यही नहीं, आरोपी इससे पहले उसकी गेहूं और गन्ने की फसल में भी आग लगा चुका है। किसान का कहना है कि वह अपनी छोटी सी ज़मीन और मवेशियों के सहारे सात बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही किसान ने पुलिस को तहरीर दी, और मवेशी का पोस्टमार्टम भी कराया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है—मोहल्ले में इससे पहले भी तीन मवेशियों को ज़हर देकर मारा जा चुका है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
लगातार हो रही इन घटनाओं से पशुपालकों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लंढोरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी जल्द ही गिरफ़्तार किए जाएंगे।