TRE-4 की परीक्षा जल्द, शिक्षक भर्ती में केवल बिहार की महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण- CM नीतीश कुमार
बिहार सरकार जल्द ही शिक्षकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा, लेकिन यह आरक्षण केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
70
0

बिहार सरकार जल्द ही शिक्षकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा, लेकिन यह आरक्षण केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।
टीआरई-4 परीक्षा जल्द आयोजित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की तत्काल गणना की जाए और इन रिक्तियों को भरने के लिए टीआरई-4 (TRE-4) परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
महिलाओं के लिए आरक्षण में सिर्फ बिहार की महिलाओं को लाभ
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षक नियुक्तियों में महिलाओं के लिए जो 35 प्रतिशत आरक्षण लागू है, उसका लाभ सिर्फ बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम