भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों में फिर चर्चा तेज हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका बैटिंग स्टाइल काफी हद तक सचिन तेंदुलकर जैसा है।
अर्जुन की बल्लेबाजी के मुरीद हुए योगराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बताया कि रणजी ट्रॉफी से पहले ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। अर्जुन ने दमदार शॉट्स और लंबे छक्कों से अपनी क्षमता दिखाई। उन्होंने घंटों बैटिंग प्रैक्टिस कराई, जिसका असर रणजी डेब्यू में साफ देखा गया, जब अर्जुन ने शतक बनाकर ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।
अर्जुन में बल्लेबाज बनने की क्षमता है
इस दौरान योगराज सिंह ने यह भी कहा कि अर्जुन तेंदुलकर को सिर्फ लेफ्ट आर्म पेस बॉलर के रूप में देखना गलत होगा, क्योंकि उनमें शानदार बल्लेबाज बनने की भी क्षमता है। अर्जुन खुद पिता से तुलना नहीं चाहते और अपनी अलग पहचान बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनके करियर के अहम मोड़ में मुंबई से गोवा तक का घरेलू सफर और IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलना शामिल है।
Comments (0)