भारतीय क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ-साफ शब्दों कहा है कि ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार, 21 जनवरी को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम में वापसी करेंगे। सूर्या ने आगे कहा कि, इस मुकाबले में ईशान किशन भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। आपको बता दें कि,यह मैच नागपुर में खेला जाएगा।
ईशान ने अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था
बता दें कि, भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह बनाई है।
तिलक पूरी तरह फिट नहीं है
पहले टी20 मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, तिलक वर्मा के शुरुआती तीन मैचों के लिए उपलब्ध न होने के कारण ईशान को मौका देना पूरी तरह सही फैसला है।
ईशान किशन नंबर-3 पर खेलेंगे
सूर्यकुमार ने कहा कि, ईशान नंबर-3 पर खेलेंगे। वह हमारे वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में चुना गया है। उन्होंने लंबे समय से भारत के लिए नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। करीब एक साल से ज्यादा समय बाद उन्हें मौका मिल रहा है और वह इसके हकदार हैं।
Comments (0)