भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने 41 रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल से जब पत्रकारों ने रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर सवाल पूछा तो गिल ने इसका बेबाक जवाब दिया।
रोहित के बचाव में आगे गिल
कप्तान शुभमन गिल ने साफ-साफ कहा कि, रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीरीज में बड़े स्कोर नहीं आए, लेकिन ये उनकी काबिलियत कम नहीं करता। उन्होंने आगे कहा कि रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके पास हाल के टूर्नामेंट जैसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। इस दौरान कप्तान ने यह भी कहा कि हर बार शुरुआत को बड़े रन में बदल पाना संभव नहीं होता।
रोहित अंत तक बड़ा योगदान नहीं दे पाए
भारतीय कप्तान गिल ने कहा कि, एक बल्लेबाज हमेशा यही चाहता है कि वह अपनी अच्छी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में बदले। लेकिन खेल के दबाव और मुश्किल हालातों की वजह से हर बार बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होता। गिल ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि, रोहित शर्मा ने इस न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ स्टार्ट्स हासिल किए, जिन्होंने मैच के मध्य में टीम को अच्छी स्थिति दी, लेकिन अंत तक बड़ा योगदान नहीं दे पाए।
फीकी रही रोहित की यह सीरीज
आपको बता दें कि, तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुल 61 रन बनाए। वडोरदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित ने 26 रन बनाए। दूसरे वनडे मैच में हिटमैन के बल्ले से 24 रन निकले और आखिरी वनडे मैच में वह 11 रन बनाकर आउट हुए।
Comments (0)