रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास को नई गति देते हुए राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना पर काम तेज़ी से जारी है। इसी कड़ी में तुमसर रोड यार्ड में 24 से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ेगा और कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस अवधि में कुल 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाया जाएगा और कुछ को नियंत्रित समय से गुजरना होगा। रद्द की गई अधिकतर ट्रेनें पैसेंजर और मेमू श्रेणी की हैं, जिन पर रोज़ाना यात्रा करने वाले यात्रियों की निर्भरता सबसे अधिक रहती है।
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें
24 से 31 जनवरी तक (6 ट्रेनें) _ 58817 तुमसर रोड–तिरोडी पैसेंजर _58816 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर _58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–तिरोडी पैसेंजर _58818 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर _68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–तिरोडी मेमू _68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक (8 ट्रेनें)
68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू _68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू _68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–गोंदिया मेमू _68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू _68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू _68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू _68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–गोंदिया मेमू _68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू
आंशिक रूप से चलने वाली ट्रेनें
78811 तुमसर रोड–तिरोडी डेमू: केवल गोबरवाही तक _78812 तिरोडी–तुमसर रोड डेमू: गोबरवाही तक _78813 तिरोडी–बालाघाट डेमू: गोबरवाही–बालाघाट खंड में ही संचालन _78814 बालाघाट–तिरोडी डेमू: गोबरवाही तक
नियंत्रित (लेट) रहने वाली ट्रेनें - 29 जनवरी: 18240 इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस
1. इतवारी–तुमसर रोड के बीच लगभग 30 मिनट देरी
2. 31 जनवरी: 12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस
3. इतवारी–गोंदिया के बीच करीब 40 मिनट नियंत्रित
Comments (0)