इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। 4 जून को मतगणना होगी।
यूपी में सात चरणों में मतदान
पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
5वां चरण- 20 मई
छठा चरण- 25 मई
7वां चरण- 1 जून
प्रदेश में लगी आचार संहिता
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों के एलान के बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। उसके बाद सरकार किसी भी तरह की नई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास नहीं कर पाएगी। इस दौरान पूरी तरह से प्रदेश चुनावी माहौल में रंगा दिखाई देगा। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस सभी मुख्य राजनीतिक दल जनता के बीच में जाकर अपने-अपने लिए वोट मांगेंगे।
2019 में सात चरणों में हुआ था मतदान
2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में इलेक्शन कमीशन ने सात चरणों में मतदान करवाया था। यूपी के अलावा अगर देखें, तो सिर्फ बिहार व बंगाल में भी सात चरणों में मतदान कराने की जरूरत पड़ी थी।
Comments (0)