मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट नगर वासियों को नववर्ष के अवसर पर एक शानदार तोहफा दिया है। लोहाघाट नगरवासी लंबे समय से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने नए साल में इस योजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल निगम ने टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और संबंधित निविदाएं भी जारी कर दी गई हैं। अब इस योजना को लागू करने की दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है।
पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का आभार व्यक्त
लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और इस योजना की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना पर कार्य जल्द शुरू होगा और इसके लिए 84 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। वर्मा ने बताया कि यह योजना अमृत (2) योजना के तहत बनाई जा रही है, जिससे लोहाघाट नगर में जल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
सरयू नदी का पानी हर घर तक पहुंचेगा
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के तहत सरयू नदी का पानी लोहाघाट नगर के हर घर में पहुंचेगा, जिससे नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दो-तीन साल में इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा।
भव्य उत्सव और आभार
लोहाघाट नगरवासियों ने इस घोषणा के बाद खुशी जताई और भाजपा नेताओं व अन्य नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में मिठाइयां बांटकर मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। सभी ने इस कदम को नगर की सबसे बड़ी पेयजल समस्या का समाधान बताया और मुख्यमंत्री के इस निर्णय की सराहना की।
Comments (0)