छत्तीसगढ़ के राज्य में अलग अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण छोटे बड़े सिंचाई जलाशयों में लगभग 75 प्रतिशत जल भराव हुआ। इसके चलते जिला बालोद के खरखरा में 92 . 64 ,तथा कबीरधाम जिले के छीरपानी, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला और दुर्ग जिले के खपरी जलाशय में शत प्रतिशत जल भराव हो चुके है और कोरबा जिले में हसदेव मिनीमाता बांगो 84.5 प्रतिशत और धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध)में 75 फीसदी जल भराव हुआ है पहले से देखे तो बांध के जल स्तर काफी बढ़ा है जल भराव के कारण बांधो के गेट को खोल दिया गया है जिससे जल स्तर कम हो। वही कांकेर जिला के दुधवा और बिलासपुर जिला के खारंग जलाशय में 85 फीसदी जल का भराव हुआ है
50 प्रतिशत से कम जलभराव है
छत्तीसगढ़ राज्य के मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में बालोद जिला स्थित खरखरा डेम, बस्तर जिले के कोसार टेडा बांध, कांकेर जिले के परालकोट एवं मायना डेम, कबीरधाम जिले के छीरपानी, सरोदा एवं बहेराखार, राजनांदगांव जिले के पिपरिया नाला,रूसे डेम एवं मोंगरा बैराज, और बिलासपुर जिले के घोंघा, कोरिया जिले के झुमका में 100 प्रतिशत जलभराव है।Read More: CG NEWS : कृषि विभाग की छापामार कार्रवाई , 6 दुकानें सील, 14 निलंबित, 74 को थमाया गया नाेटिस…
Comments (0)