CG NEWS : सुकमा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत प्रथम चरण में आज 7 नवम्बर को मतदान चल रही है। पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक के भाग्य का फैसला भी आज होगा। 20 में से 10 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसी बीच नक्सलियों ने आईडी बास्ट कर दिया है जिसमें एक जवान घायल हो गया।बता दें कि, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आज आईईडी ब्लास्ट किया, सुकमा घोर नक्सली क्षेत्र हैं। चुनाव से पहले नक्सलियों ने पर्ची डालकर वोट नहीं करने की धमकी दी थी। उसके बाद भी लोगों मतदान करने आए। इसको लेकर नक्सलियों में रोस था। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
Read More: CG NEWS : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, आईटीबीपी तथा बीडीएस की टीम ने बरामद किया 4 किलो IED.....
आईईडी ब्लास्ट को लेकर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि, सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आज यानी कि, 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, यह शाम को 5 बजे तक चलेगी। पहले चरण में 90 में से राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव समेत चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान अलग-अलग समय पर हो रहा है।
Comments (0)