CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम लगभग चार बजे तक चली। जवानों ने मारे गए सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है की नक्सलियों ने जनविरोधी भ्रष्टाचार और पुलिस की मुखबिर के शक में नारायणपुर जिला ग्राम दण्डवांड पंचायत का भाजपा नेता पंचमदास को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद घटना में बैनर पोस्टर किया जारी लिखा,भाजपा आर एस एस को मार भगाओ।
MP/CG
Comments (0)