जबलपुर: पुलिस ने एचडीएफसी बैंक की पांच शाखाओ में नकली सोने के आभूषण अमानत के तौर पर रखकर लोन लेने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में शामिल और आरोपियो की भी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइन, अधारताल, रांझी, धनवंतरी नगर एवं तिलहरी शाखा में स्कैम किया गया है।
आरोपियों ने सब एग्जामिनर की मिली-भगत से नकली सोना अमानत के तौर पर बैंक की पांच शाखाओ में रखकर तक़रीबन 1 करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपये का लोन लिया। विगत वितीय वर्ष में कुछ ग्राहकों के लिए गए गोल्ड लोन के नियमित ऑडिट किया गया। जिसमें दो ग्राहक मनोज कुमार पटेल और राहुल यादव निवासी गणेश का लोन के लिए दिए गोल्ड की जांच की गई। सीआईसी विभाग के परीक्षक के आडिट के दौरान शुद्धता जांच कराई गई। जांच में आभूषण नकली होना पाया गया। लोन के दिए गोल्ड पर सोने की परत चढ़ाई गई थी।
जबलपुर में एक प्राइवेट बैंक में नकली सोना रख करोड़ों का लोन लेने का मामला सामने आया
Comments (0)