CG NEWS : छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोटिंग जारी, महिला मतदाताओं में उत्साह, सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान वहीं छग की बस्तर सीट पर निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है।
विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
बस्तर – 17. 50 प्रतिशत बीजापुर –7. 08 प्रतिशत चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत कोंटा – 6. 70 प्रतिशत नारायणपुर – 13. 49 प्रतिशत कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे वोटर: बस्तर के मतदाता लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से है, लेकिन मतदाता 6 बजे से मतदान केंद्रों में नजर आ रहे हैं। बस्तर संसदीय सीट में आदिवासी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। कवासी लखमा, मोहन मरकाम ने की वोटिंग पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मतदान करने के लिए कोंडागांव में सुबह से ही कतार में लगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में कोंडागांव के भेलवापदर पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें। मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर जीत का दावा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी वोटिंग किया है।Read More: CG NEWS : बीजापुर में पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर फटा UBGL सेल, CRPF जवान घायल
Comments (0)