Weather Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है। पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी की मार (Weather Update) झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, भोपाल सागर, रायसेन,नर्मदा पुरम और दतिया में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट हुई हैं। 17 मई को मौसम विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का अलर्ट भी जारी किया है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव
आपकों बता दें कि आज से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है जिसके देखते हुए ग्वालियर, चंबल, सागर, धार, श्योपुरकला, गुना, इंदौर, शिवपुरी, खरगोन, छिंदवाड़ा दमोह ,नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं उज्जैन और रीवा संभाग सहित अन्य शहरों में गर्मी रहेगी। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस टीकमगढ़ में दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े- MP NEWS: कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह का बयान, टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की…
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून 3 दिन की देरी के साथ 4 जून को केरल और 19 जून को मध्यप्रदेश पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि, देश में 96% बारिश के साथ मानसून सामान्य रहेगा। बता दें कि मध्यप्रदेश का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हुआ। इस सीजन में पहली बार लू का भी अनुभव किया गया है। जिसका सबसे ज्यादा असर खरगोन, धार, रतलाम में देखने को मिला है।
कई शहरों में बारिश होगी
मौसम वैज्ञानिक यादव ने कहा कि, बुधवार को भोपाल समेत कई शहरों में बारिश होगी। यह दौर आगामी कुछ दिन तक जारी रहेगा। दोपहर तक तेज गर्मी रहेगी। इसके बाद ही मौसम बदलेगा। तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Comments (0)