AAP Protest Raipur : पेयजल संकट के निराकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया. राजधानी के अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन कर जल संकट से ग्रसित गांवों में पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई.प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे आम आदमी पार्टी के मुख्य सूरज उपाध्याय ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को पानी के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Rajasthan Politics : सचिन पायलट ने कहा – सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं सीएम गहलोत की नेताhttps://ind24.tv/rajasthan-politics-sachin-pilot-said-not-sonia-gandhi-but-vasundhara-raje-is-leader-of-cm-gehlot/
AAP Protest Raipur : इसके साथ ही रायपुर जिले के उरला, सेजबहार, कबीरनगर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिये दौड़-भाग करनी पड़ रही है. भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके में जल संकट की चपेट में आ आये हैं. आम आदमी पार्टी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है.
Khargone bus accident: खरगोन में बड़ा हादसा 50 से ज्यादा यात्री हुए घायल राहत बचाव का कार्य जारीhttps://ind24.tv/khargone-bus-accident/
Comments (0)