मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी से सांसद बनने के लिए दर्शन सिंह ने किसानों की पीठ में छुरा भोंका है। किसानों, गरीबों की भयावह स्थिति हैं। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 2014 और 2023 में नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला। जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है।
जीतू पटवारी ने संजय शर्मा के पक्ष में प्रचार किया
आपको बता दें कि, गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला।
2014 में नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, 2014 में नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला। 2023 में प्रधानमंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जो झूठ बोला उसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है। आपको बता दें कि, पटवारी ने तेंदूखेड़ा में सभा को संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी ने आज नरसिंहपुर में दो जगहों पर सभा का आयोजन किया था। पहली सभा तेंदूखेड़ा और दूसरी सभा चीचली में है।
Comments (0)