CG NEWS : रायपुर: राजीव भवन में हुए लड़ाई ने कांग्रेस की रुपरेखा बदल दी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में एआईसीसी के निर्देश के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दोनों पक्षों से बात कर रिपोर्ट भेज दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एआईसीसी जैसा निर्देश देगी, उसके अनुसार काम करेंगे। बता दें कि राधिका खेड़ा ने संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। बता दें कि राधिका खेड़ा से बदसलूकी का मामला गरमाने के बाद हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर मामले की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। आईसीसीसी से लेटर मिलने के बाद दीपक बैज ने दोनों ने 121 चर्चा की और रिपोर्ट भेज दी है। अब देखना होगा कि एआईसीसी इस पूरे मामले में क्या एक्शन लेती है।
MP/CG
Comments (0)