Madhyapradesh: मध्यप्रदेश में आज से शिवराज सरकार विकास यात्रा (MP Vikas Yatra) शुरू करने जा रहें है। आज से 20 दिन तक चलने वाली विकास यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र के गांव, वार्ड तक जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कटनी में इस यात्रा में शामिल होंगे।
ये होगा विकास यात्रा का शेड्यूल
इस विकास यात्रा में बीजेपी का दावा है कि एक करोड कार्यकर्ता शामिल होंगे। 21 दिनों की इस विकास यात्रा में करीब 5 करोड लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
अपने क्षेत्रों में यात्रा शुरू करेंगे मंत्री-विधायक
विकास यात्रा को लेकर मंत्रियों और विधायकों को यह निर्देश दिए गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी रविदास मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत करें। विकास यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और तमाम योजनाओं के हितग्राहियों को भी बुलाकर उनसे संवाद करें।
भाजपा संगठन की ओर से ये कहा गया
भाजपा संगठन की ओर से यह कहा गया है कि इस कार्यक्रम में उन हितग्राहियों को बुलाकर संवाद करें जिन्हें केन्द्र या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। हितग्राहियों के जीवन में सरकार की योजनाओं से आए बदलावों की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनाई जाए ताकि जनता को ये पता चल सके कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति जनता में भाव हैं।
ये होगा फायदा
कई मंत्री और विधायक ऐसे हैं जिनके फील्ड में न जाने को लेकर संगठन को लगातार शिकायतें मिलतीं रहतीं हैं। कई मर्तबा इन विधायकों को हिदायतें देकर फील्ड में सक्रिय रहने को भी कहा गया। ऐसे कई विधायकों के प्रति आक्रोश भी बढ़ रहा है। ऐसे में विकास यात्रा के दौरान जब विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारी गांवों में जाएंगे तो ग्रामीण सीधे संवाद कर सकेंगे और बातचीत से आक्रोश भी खत्म होगा और स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी भी लग सकेगी।
ये काम किए जाएंगे
पूरे हो चुके निर्माण कार्यों के लोकार्पण किए जाएंगे।
जो काम किए जाने हैं उनके भूमिपूजन होंगे।
केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से छूटे हितग्राहियों को जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जिनके नाम जोडे गए उन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।
Read More- Mp Today Weather: एमपी में दो दिन की राहत के बाद, अब 9-10 फरवरी से फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Comments (0)