MP News - मध्य प्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस ने भी बड़ा दांव चला है। ( MP News ) कांग्रेस ने एमपी में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की है। PCC चीफ कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा से इस योजना की शुरुआत करवाई है। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने 2 महिलाओं से फॉर्म भरवाकर इस योजना की शुरुआत की।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी
इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा के पास केवल 5 महीने बचे हैं इस बीच में उन्हें जितना भ्रष्टाचार करना हो कर ले इसके बाद हमारी सरकार बनेगी और हम जनता के कल्याण के लिए और भी योजनाएं लेकर आएंगे । कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी अब सिर्फ 5 महीने बचे हैं इसके बाद प्रदेश की जनता आपको विदा करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी ।
महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये में सिलेंडर दिया जायगा
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की शुरुवात छिंदवाड़ा से की थी। जिसके बाद कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओ ने महिलाओ के फार्म भरने का काम राजधानी भोपाल में शुरु कर दिया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसको लेकर महिलाओं के फार्म भरवाए और उनकी रसीद भी दी। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने महिलाओं से वादा किया कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रत्येक महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये में सिलेंडर दिया जायगा।
कमलनाथ ने महंगाई से लड़ने के लिए नया फार्मूला लाए हैं
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, कमलनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने महंगाई से लड़ने के लिए नया फार्मूला लाए हैं। इसके लिए कोई क्राइटेरिया नहीं है। इससे लड़ने के लिए एक ही नारा दिया है। हर गांव-गांव से नाता है, महंगाई से लड़ना हमको आता है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि, हिमांचल प्रदेश में हमारी सरकार बनी वहां पर 1500 रु प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - WhatsApp ने रोलआउट किया नया फीचर, अब कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से कर सकेंगे चैटिंग
Comments (0)