आयकर विभाग की जांच विंग के अधिकारियों ने बुधवार को ग्रेविटी फेरस प्राइवेट लिमिटेड और मारुति फेरस प्राइवेट लिमिटेड के रायपुर,बिलासपुर समेत रायगढ़ और दुर्ग भिलाई समेत खरोरा में कुल 47 स्थानों पर दबिश दी है। ग्रुप के 47 ठिकानों में 6 फैक्ट्रियां, 20 ऑफिस और 1 दर्जन से अधिक आलीशान आवासीय भवनों में रेड कार्रवाई शुरू की है।
बुधवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू की
आईटी ने दोनो ग्रुप से जुड़े उनकी संबद्ध कंपनियों, शीर्ष रैंकिंग कर्मचारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट और परिवार के सदस्यों के अलावा दो समूहों के कई निदेशक, व्यक्तिगत भागीदार, नामित भागीदार और पूर्णकालिक निदेशक शामिल हैं। ठिकानों पर बुधवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के साथ साथ ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी रेड कार्रवाई की गई क्योंकि दोनो समूहों के लिंक इन पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ एक चावल-मिलर और छत्तीसगढ़ में एक वेब समाचार पोर्टल के मालिक से तार जुडे थे जिसके चलते इस वेब समाचार
पोर्टल को भी जांच के दायरे में लिया है।
35 लाख से अधिक की नगदी समेत लाखो के जेवर मिले है
सूत्रो के मुताबिक अबतक की शुरुआती जाँच में आईटी टीम को 35 लाख से अधिक की नगदी समेत लाखो के जेवर मिले है इसके अलावा विभिन्न शहरो में राष्ट्रीकृत और प्राइवेट बैंकों में 1 दर्जन से ज्यादा लॉकर भी मिले है इन सभी लॉकरों पर निषेधाज्ञा आदेश (पीओ) लगाकर सील किया गया है और गुरुवार को सभी लॉकरों को खोला जायेगा।
रेड कार्रवाई 4 से 5 दिन चल सकती है
राजधानी समेत बाकी जिलो के सभी स्थानो पर सुबह 6 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर,भोपाल, जबलपुर इंदौर के करीब 200 आईटी कर्मचारी समेत 100 CRPF के महिला पुरुष जवान, अधिकारी शामिल है। बताया जा रहा है ये रेड कार्रवाई 4 से 5 दिन चल सकती है।
ये भी पढ़े- भोपाल : महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने राजभवन का किया घेराव
ग्रेविटी फेरस में फर्जीवाड़ा सामने आया है
IT सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में सबसे ज्यादा ग्रेविटी फेरस में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस छापे कार्रवाई में कलकत्ता में कई बोगस कंपनियो के दस्तावेज भी मिले है। ग्रेविटी फेरस के मालिक वीरेंद्र कुमार सुराना, धीरज कुमार सुराना, सुनील अग्रवाल, विकास अग्रवाल और शिवभगत सिंह है। इसके अलावा मारुति फेरोज के मालिक और पार्टनर राजेश तोला, अरुण कुमार,निशांत खेतान और अशोक कुमार चौधरी है। फिलहाल प्रदेश के सभी जिलो के सभी स्थानों पर कार्रवाई जारी है।
Comments (0)