गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला प्रशासन दतिया की पहल पर झुग्गी बस्ती क्षेत्रों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों के लिए राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस सराहनीय सामाजिक पहल में रतन मेगा मॉल, दतिया ने अपनी सिनेमा स्क्रीन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का उल्लेखनीय योगदान दिया।
बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला
इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को एक प्रेरणादायी, सम्मानजनक और यादगार अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान झुग्गी बस्ती के अनाथ बच्चों ने कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के साथ सेल्फी भी ली, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना को मजबूत करना रहा। दतिया कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चों को समान अधिकार मिलें और उनमें देशभक्ति की भावना विकसित हो। सभी में समानता की भावना बनी रहे, यही इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है।
Comments (0)