संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करारा जवाब मिला है। भारत ने स्पष्ट और सख्त शब्दों में पाकिस्तान की नीतियों, झूठे आरोपों और भारत विरोधी एजेंडे को बेनकाब किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत और उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाना ही पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा बन चुका है।
भारत का नुकसान करना पाक का एजेंडा
संयुक्त राष्ट्र में दिए गए अपने बयान के दौरान भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाए जा रहे कथित झूठे दावों, जम्मू-कश्मीर, आतंकवाद और 27वें संशोधन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उसकी भूमिका को लेकर तीखा हमला बोला।पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा - हमारे देश और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाना पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा है।
पाक की बयानबाजी निराधार है
पाकिस्तान पहले भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे और भ्रामक दावे कर चुका है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करता रहा है। भारतीय प्रतिनिधि ने यह भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे पर पाकिस्तान की बयानबाज़ी पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है।
पाकिस्तान को पहले अपने गिरेवान में देखना चाहिए
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने देश में फैले आतंकवाद, मानवाधिकार उल्लंघन और लोकतांत्रिक संस्थाओं की हालत पर ध्यान देना चाहिए। आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को याद दिलाया कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी संगठनों को संरक्षण देने और उन्हें बढ़ावा देने का काम करता रहा है। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि आतंकवाद और कूटनीति एक साथ नहीं चल सकते।
Comments (0)