राजधानी भोपाल में आज खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित होगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति
इस शुभारंभ समारोह में कैलाश खेर-कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति होगी। India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की एयरोबेटिक प्रस्तुति से मंच सजेगा। एक लाख से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी से खेलो एमपी यूथ गेम्स जनआंदोलन बना है। 28 खेलों में प्रदेश के युवा खिलाड़ी हुनर और अनुशासन दिखाएंगे। ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मजबूत मंच बनेगा।
Comments (0)