राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में पिटबुल कुत्तों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। शनिवार को उधारी का पैसा मांगने पहुँचे दो कारोबारियों पर पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। पीड़ितों की पहचान हरीश यादव और सुरेश यादव के रूप में हुई है। दोनों कारोबारी अनुपम नगर स्थित डॉ. अक्षय राव के घर पैसा मांगने गए थे। इसी दौरान डॉक्टर के साथ बाहर आए पिटबुल कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में हरीश यादव को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद खम्हारडीह थाने में डॉ. अक्षय राव के खिलाफ BNS की धारा 291 और 296 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी डॉ. राव के पिटबुल कुत्ते डिलेवरी बॉय, कामवाली बाई समेत कई लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments (0)