सर्दी और कोहरे के बीच मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।सक्रिय चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।फरवरी की शुरुआत में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
भोपाल, ग्वालियर और देवास समेत एमपी के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में जारी ठंड और कोहरे के बीच मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर और देवास सहित प्रदेश के कुल 28 जिलों में बारिश हो सकती है। यह मौसमी बदलाव हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण हो रहा है, जिसका असर मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा।
गरज-चमक के साथ बारिश संभावना
भोपाल, विदिशा, सिहोर, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, शाजापुर, राजगढ़, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना जिले शामिल हैं।
Comments (0)