दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों के कार्यों की पूरी रिपोर्ट ली गई और आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाए। यह बैठक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद संगठन सृजन के तहत हुई पहली समीक्षा बैठक थी।
जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाना होगा
बैठक में यह भी कहा गया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस को सरकार के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनानी होगी और प्रदेश की जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाना होगा। आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाकर संगठन में मजबूती लाने और जल्दी जिला कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए।
28 जनवरी को फिर बड़ी बैठक होगी
बताया गया कि 28 जनवरी को फिर एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। उमंग सिंघार ने बताया कि आलाकमान मध्यप्रदेश की कार्यप्रणाली पर नज़र बनाए हुए है और संगठन बनाने की प्रक्रिया लगातार मॉनिटर की जा रही है। उनका कहना था कि जितनी जल्दी संगठन पूरी तरह तैयार होगा, उतनी ही मजबूती से चुनावी तैयारी की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी नेता इस काम में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है।
Comments (0)