देशभक्ति और जज़्बे से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज करा रही है। रिलीज़ के महज तीन दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 167 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि एक बार फिर ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को साबित कर दिया है।
'बॉर्डर-2' के बाद आएगी 'बॉर्डर-3'
‘बॉर्डर-2’ की इस शानदार सफलता के बाद से ही ‘बॉर्डर-3’ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई थीं। अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने खुद ‘बॉर्डर-3’ को लेकर बड़ी पुष्टि कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान भूषण कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर’ एक बेहद बड़ी और प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी है, जिसने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
‘बॉर्डर-3’ को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी
उन्होंने कहा, करीब 30 साल बाद जब ‘बॉर्डर’ की कहानी को फिर से इतना प्यार मिला है, तो यह साफ संकेत है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से गहराई से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि हम ‘बॉर्डर-3’ बनाने को लेकर पूरी तरह सकारात्मक हैं। हालांकि, भूषण कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘बॉर्डर-3’ को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी। उनके मुताबिक, इसके लिए सही समय, सही कहानी और सही तैयारी बेहद ज़रूरी है।
1997 में आई थी पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म
उन्होंने कहा कि जब दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने वाली स्क्रिप्ट तैयार होगी, तभी अगला कदम उठाया जाएगा। गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा में देशभक्ति फिल्मों की पहचान रही है। 1997 में आई पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म आज भी क्लासिक मानी जाती है, वहीं ‘बॉर्डर-2’ ने नई पीढ़ी के दर्शकों को भी उसी जज़्बे से जोड़ दिया है।
Comments (0)