यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों को लेकर देशभर में जनरल कैटेगरी के छात्रों और सवर्ण समाज के लोगों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। हालात को देखते हुए नई दिल्ली में UGC हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों को परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए भारी संख्या में बैरिकेड्स लगाए गए हैं।उत्तर प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज और सीतापुर सहित कई जिलों में छात्रों, युवाओं और विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए।
UGC के नए नियमों का विरोध क्यों हो रहा है?
UGC ने 13 जनवरी को नए नियमों को अधिसूचित किया था, जिनका नाम है— प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन रेगुलेशन्स, 2026। इन नियमों के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाति आधारित भेदभाव रोकने के लिए विशेष समितियां, हेल्पलाइन और मॉनिटरिंग टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों से जुड़ी शिकायतों की निगरानी करना होगी
इन टीमों की जिम्मेदारी विशेष रूप से SC, ST और OBC वर्ग के छात्रों से जुड़ी शिकायतों की निगरानी करना होगी। हालांकि, जनरल कैटेगरी के छात्रों और संगठनों का आरोप है कि ये नियम उनके खिलाफ हैं, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
Comments (0)