भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी के बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन की फॉर्म उसके लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।
संजू की फॉर्म बनी टीम इंडिया की परेशानी
ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहले तीनों मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन इस बीच उसके दो प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं संजू सैमसन की फॉर्म उसके लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।
सीरीज में वापसी करना चाहेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के लिए टी20 सीरीज में अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके बल्लेबाजों ने कभी-कभार अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये का जवाब देने में विफल रहे। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं, वहीं अन्य गेंदबाज मैट हेनरी (13.80), काइल जैमीसन (14.20), मिचेल सैंटनर (13.14) और ईश सोढ़ी (12.50) जमकर रन लुटाए हैं।
Comments (0)