भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि, पंड्या ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन चुके हैं।
देश की सेवा करना अलग ही बात है
32 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने इस खास मौके पर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के जरिए साझा कीं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा - 10 साल की इस यात्रा का, जिस साल मैं 33 साल का हो रहा हूं। जिस खेल को मैं पूरे दिल से खेलता हूं, उसके माध्यम से अपने देश की सेवा करना अलग ही बात है।
खेल को खेलते हुए मैं एक परिपक्व व्यक्ति बना
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने आगे अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि, भगवान ने मेरे लिए बड़ी योजना बनाई थी जब उन्होंने मुझे 26 जनवरी को डेब्यू करने का मौका दिया। इस खेल को खेलते हुए मैं एक परिपक्व व्यक्ति बना हूं और मैं इसे खेलते हुए ही बूढ़ा भी हो जाऊंगा। जय हिंद।
हार्दिक का करियर संघर्ष की मिसाल रहा है
आपको बता दें कि, हार्दिक पंड्या का करियर संघर्ष, वापसी और सफलता की मिसाल रहा है। एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। मौजूदा समय में भी वह भारतीय टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
Comments (0)