मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यानी की गुरुवार सुबह भोपाल की पुरानी केंद्रीय जेल मतगणना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने रक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा लिया।
राज्य के सभी जिलों के स्ट्रांग रूम सुरक्षित हैं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, वह रायसेन और विदिशा जिले के स्ट्रांग रूम की निरीक्षण पूरी करने के बाद आज भोपाल के स्ट्रांग रूम में भी सभी पहलुओं पर निरक्षण किए और राज्य के सभी जिलों के स्ट्रांग रूम सुरक्षित हैं।
स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था है
इसके अलावा भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, भोपाल के स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था है और स्ट्रांग रूम के बाहर तले लगे हैं पिछली बार स्ट्रांग रूम से कुछ दूरी में ही पार्टियों के प्रतिनिधियों को रोक दिया जाता था पर इस बार स्ट्रांग रूम के बाहर जहां ताला लगा है, वहां सीधी निगरानी रखने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि, सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है।
Comments (0)