MP NEWS - साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होना हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। ( MP NEWS ) गोविंद सिंह ने कहा कि, टिकट बांटने में ना मेरी चलेगी, ना ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की। उन्होंने कहा कि, सर्वे में जिसका नाम आगे आएगा, उसी को टीकट दिया जाएगा।
गोविंद सिंह ने टिकट के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं से चर्चा की
आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह एक दिन के लिए एमपी के उमरिया पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। इसके साथ ही उन्होंने टिकट के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं से भी चर्चा की।
टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की चलेगी
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तय किया है कि, विधानसभा वार सर्वे कराया जाएगा। जिनका नाम सर्वे में जनता के बीच से आएगा, उसी को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की चलेगी। सर्वे में जिसका नाम आगे आएगा उसी को टिकट मिलेगा।
ये भी पढ़ें - दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- अगर कांग्रेस पार्टी आदेश देगी तो मैं, सिंधिया के खिलाफ… —
Comments (0)