Old Pension Scheme: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है। एक तरफ जहां बीजेपी (BJP) पूरी तरह से मैदान में उतर आई हैं तो कांग्रेस (Congress) भी प्रचार - प्रसार में में जुट गई है। दोनों ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ता अब जनता के बीच चुनावी मुद्दे को पहुंचाने में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) एक बड़ा मुद्दा बन चुका है और आने वाले चुनाव में ये एक अहम भूमिका निभाएगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस लगातार कह रही है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) तुरंत लागू की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बार फिर ये बात दोहराई है। कमलनाथ (Kamal nath) ने बड़ा दांव खेलते हुए ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना (old pension Scheme) को बहाल कर देगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कई योजनाओं को 2018 के विधानसभा चुनाव में मास्टर स्ट्रोक माना गया था, इन्हीं योजनाओं के दम पर कांग्रेस ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की थी।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक छीन लिया था। अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।
कर्मचारियों के समर्थन में उतरे
बता दें कि कल भोपाल में हुए बड़े प्रदर्शन के बाद कमलनाथ कर्मचारियों के समर्थन में उतरे है। कल राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों का हक छीनने का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने चला बड़ा दांव
कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से ही देशभर में इसकी मांग तेज हो गई है। वहीं बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर संशय है। अब कमलनाथ ने इसे लेकर बड़ा दांव चल दिया और उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सत्ता में वापसी पर फिर से पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी। बता दें कि कर्मचारियों के बीच पुरानी पेंशन का मुद्दा काफी गर्म है।
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi : अडानी मामले पर राहुल गांधी ने कहा – दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए
Comments (0)