Chhattisgarh Budget 2023 - सीएम भूपेश बघेल आज यानी सोमवार को 11 बजे विधानसभा में अपना अंतिम बजट पेश करेंगे। (chhattisgarh budget 2023) आपको बता दें कि, सीएम और वित्त मंत्री के रूप में भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह आखिरी बजट है जो कई मायनों में बेहद खास होगा।
नया कर लागू नहीं होगा
विधानसभा चुनाव 2023 के देखते हुए बजट में हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी हो सकती हैं। इस बजट में चुनावी साल होने के कारण कोई नया कर लागू नहीं होगा। वहीं बजट से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई जा रही है।
महिलाओं, गृहणियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर सकते है बड़ी घोषणा
सीएम भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस पर 2 हजार 500 सौ रुपए भत्ता देने का ऐलान कर चुके हैं। अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है। बजट से उम्मीद है जताई जा रही है कि, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और इनोवेशन सेंटर खोले जाने की योजना है। वहीं राज्य की महिलाओं, गृहणियों को आत्मनिर्भर बनाने सीएम कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
हर वर्गों को साधेगी सरकार
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी वर्ग के वोट को अपने पक्ष में करने के लिए सरकार खजाना खोल सकती है। आपको बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल ने इस बार के गणतंत्र दिवस के भाषण में बस्तर संभाग, सरगुजा और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के आयोजन के लिए हर ग्राम पंचायत को हर बर्ष10 हजार रुपए देने की घोषणा भी शामिल है।
किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है
सरकार इस बार किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। बता दें कि, धान पर राज्य की राजनीति केंद्रित रहती है। ऐसे में बघेल सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। जानकारी के अनुसार, धान के अलावा अन्य खाद्यान्न के समर्थन मूल्य को लेकर सीएम भूपेश बड़ा तोहफा दे सकते हैं। कृषि उपकरणों में करों में छूट देने के साथ सब्सिडी बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - JaiRam Ramesh: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल कहा- ‘लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का न होना असंवैधानिक’
Comments (0)