मध्य प्रदेश में आज एक अगस्त के दिन लाड़ली बहनों को इस महीने की एक्सट्रा सौगात मिलने जा रही है। सीएम डॉ मोहन यादव आज महिलाओं के खाते में 250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनाओं को सिंगल क्लिक के जरिए 250 रुपए दिए जाएंगे। 1250 से यह रही अलग दी जाएगी। पूरे प्रदेश में आज रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम होंगे। सीएम मोहन सतना जिले के चित्रकूट पहुंचकर लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की सौगात देंगे। इसके अलावा वह सिंगरौली के चितरंगी का भी दौरा करेंगे। सीएम लाड़ली बहनों से मुलाकात भी करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर किए जाएंगे
दरअसल, रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस महीने लाड़ली बहनों को 250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर किए जाएंगे। कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ था। जिसमें लाड़ली बहना योजना के तहत अगस्त के महीने में 250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। आज यह राशि जारी की जाएगी, इसके अलावा 1250 रुपए की किस्त अलग से जारी होगी। इस तरह से अगस्त के महीने में लाड़ली बहनों के लिए कुल 1500 रुपए मिलेंगे।
चित्रकूट में रक्षाबंधन उत्सव में शामिल होंगे।
शाम 4 बजे सिंगरौली के चितरंगी में रक्षाबंधन उत्सव में शामिल होंगे। रक्षाबंधन उत्सव में लाडली बहनों से सीएम राखी बंधवाएंगे। रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर आयोजन होगा।1 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। सीएम यादव सिंगरौली जिले के चितरंगी, सतना, दमोह के जबेरा, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल जिले के भैंसदेही, शिवपुरी, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगे। बचे हुए जिलों में मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यक्रम करेंगे।
Comments (0)