MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में बीती रात हुई मावठे की बारिश (rainfall) ने एक बार फिर हवाओं में ठंडक घोल दी है। बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल और ग्वालियर में रातभर बारिश (MP Rain Alert) हुई है। तेज बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिन मौसम बारिश होने से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में ऐलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल समेत 11 जिलों में आज यानी 26 जनवरी को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी ((MP Rain Alert)) किया है।
11 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
एमपी के 11 जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। बारिश होने से किसानों की सिंचाई की चिंता को खत्म हो गई है। (rabi farmers irrigation problem solved) पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। इससे कुछ परेशानियां बढ़ सकती है। प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर (Mausam Samachar) पूर्वानुमान लगाया है।

बीते 24 घंटों में आंधी बारिश
बीते 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार तेज आंधी के साथ बारिश ने एक बार फिर मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। रात में हुई बिजली की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई। आपको बता दें रबी की फसल अंतिम सिंचाई मांग रही है। तो वहीं बिजली कर्मचारियेां के हड़ताल पर जाने से सिंचाई में आ रही रुकावटें किसानों की टेंशन बढ़ा रही थी। लेकिन अब मावठे की बारिश ने किसानों की चिंता कम कर दी है।
इन जिलों में बारिश का एलर्ट
बीते रोज बारिश होने के बाद भोपाल, ग्वालियर-चंबल, रीवा संभाग के जिलो के साथ शहडोल, इंदौर समेत कई जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में किसानों और आम लोगों को अपनी पूरी तैयारी कर लेने चाहिए। Read more-74th Republic Day: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा, इस बार का अवसर खास
बिजली गिरने की आशंका
हालांकि बदलते मौसम के चलते प्रदेश में बारिश के असार बन रहे हैं। आपको बता दें पश्चिमी विक्षाभ के चलते मौसम में ये बदलाव हो रहा है। बीते 2 से 3 दिनों से एमपी में बारिश का असर दिखाई दे रहा है। तो वहीं आगे भी ये असर दिखाई दे रहा है। बारिश, बूंदाबांदी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है।
Comments (0)