Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के (Mahakal Bhasm Aarti) नाम पर एक पंडित पर ठगी करने का केस दर्ज किया हुआ है। बता दें कि जयपुर की महिला श्रद्धालु से भस्म आरती के नाम पर एक पंड़ित द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है। महिला ने महाकाल मंदिर प्रशासक को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद मंदिर समिति के कर्मचारी की शिकायत पर महाकाल थाने की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
ये है मामला
पुलिस ने बताया कि ईशा शर्मा निवासी झोंटवाड़ा, जयपुर परिवार के साथ शनिवार को उज्जैन (Mahakal Bhasm Aarti) आई थी। यहां किसी परिचित ने उन्हें शिव शर्मा नामक पंडित का मोबाइल नंबर दिया था। शिव शर्मा ने महाकाल की भस्म आरती व जलाभिषेक करवाने बात कही थी। शर्मा ने ईशा शर्मा व उनके परिवार के सदस्य का आधार कार्ड ले लिया था। इसके बाद रविवार तड़के तीन बजे महाकाल मंदिर के गेट नंबर पांच पर बुलाया था, जहां उनका मोबाइल रखवा लिया और महाकाल की भस्म आरती व जलाभिषेक के नाम पर 4300 रुपये ले लिए थे।
रसीद मांगने पर हुआ खुलासा
ईशा शर्मा व स्वजन गर्भगृह में जाने के लिए लाइन में लगे तो कर्मचारियों ने उनसे 1500 रुपये की रसीद मांगी थी। इस पर ईशा शर्मा ने बताया कि उन्होंने रुपये शिव शर्मा को दे दिए हैं। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने ईशा शर्मा से शिव शर्मा को फोन करवाया था। इसमें उसने अधिक राशि लेने की बात स्वीकार करते हुए 2100 रुपये फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन वापस भी कर दिए।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कॉल रिकार्डिंग सामने आने के बाद शिव शर्मा के खिलाफ महाकाल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। बता दें कि नियमानुसार महाकाल मंदिर में प्रोटोकाल व्यवस्था के तहत भस्म आरती के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है तथा गर्भ गृह से जल अर्पण करने के लिए 750 रुपये प्रति व्यक्ति भेंट राशि निर्धारित है। ऐसे में अगर कोई इससे ज्यादा राशी मांगता है, तो महाकाल मंदिर प्रशासन में शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Read More- CM Shivraj New Announcement: CM शिवराज ने महिलाओं को दी विशेष सौगात ‘लाडली बहना योजना’ का किया ऐलान
Comments (0)