CG News पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने नर्स डे और मदर्स डे की बधाई दी. इस दौरान सीएम भूपेश ने हेल्थ डिपार्मेंट के कार्यों की जमकर सराहना की. साथ ही इस मौके पर सीएम भूपेश ने उनके आंदोलन को लेकर कहा, मैं तो यही कहूंगा कि रिपोर्ट बन गई है. थोड़ा इंतजार करिए. अभी रिपोर्ट आएगी, केबिनेट में प्रस्तुत होगी. उसके बाद फैसला होगा. मैं अकेला फैसला नहीं करूंगा. थोड़ा इंतजार करिए, निश्चित रूप से इंतजार का फल मीठा होता है.
CG News कोरोना क्या है. इसके इलाज क्या है. पूरे दुनिया में अफरा-तफरी मचा हुआ था. कुछ लोग ज्यादा डरे हुए थे, कुछ लोग इसकी परवाह जब तक नहीं करते थे जब तक वह हॉस्पिटल नहीं पहुंचाता था और हॉस्पिटल पहुंचने पर साहसी व्यक्ति डरपोक हो जाता था.
आगे सीएम भूपेश ने कहा, जो कोरोना वैश्विक महामारी आई थी स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी कार्यक्रम हो उसमें इसका जिक्र जरूर होती है. उस समय कोई नहीं जानता था कि, कोरोना क्या है. इसके इलाज क्या है. पूरे दुनिया में अफरा-तफरी मचा हुआ था. कुछ लोग ज्यादा डरे हुए थे, कुछ लोग इसकी परवाह जब तक नहीं करते थे जब तक वह हॉस्पिटल नहीं पहुंचाता था और हॉस्पिटल पहुंचने पर साहसी व्यक्ति डरपोक हो जाता था. ऐसे दौर में जितने हमारे डॉक्टर और नर्स है विपरीत परिस्थिति में सेवाएं दी, उसकी कोई तुलना नहीं हो सकती.
Jantar Mantar पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लिखा पत्र, कहा – आप आएं और हमारा मार्गदर्शन करेंhttps://ind24.tv/jantar-mantar-wrestlers-wrote-a-letter-to-union-minister-smriti-irani-said-you-come-and-guide-us/
Comments (0)