रायपुर -राजधानी रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले पर पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है। इसी बीच मंगलवार को को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के द्वारा सुचना मिली। थाना मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत एन एच – 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास वाहन को आता देख पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा एवं हितेश प्रधान निवासी अंगुल उडीसा का होना बताया।
जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद थाना प्रभारी और सयुंक्त टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में रखें कुल 91 किलो 240 ग्राम गांजा,कार,2 नग मोबाईल जप्त किया गया। जप्त गांजे कि कुल कीमत लगभग 14 लाख रूपये है वाहन प्रयुक्त टाटा मान्जा कार क्रमांक जी जे /21/ए ए /6123 तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 14,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 600/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
MP/CG
Comments (0)