मध्यप्रदेश में आज से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri ladli behna yojana) की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान से योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से भोपाल की रसूली बेलदार निवासी कविता मस्तेरिया का पहला फॉर्म भर कर योजना की शुरुआत की। शुभारम्भ कार्यक्रम मे सीएम ने महिलाओ पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया।
25 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानि 5 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) की शुरुआत की। इस योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। योजना के लिए नामांकन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। योजना के तहत 23 से लेकर 60 साल की महिलाएँ कर सकती है आवेदन। 10 जून को पहली किश्त बहनों के खाते में आ जाएगी।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी का नार्थ ईस्ट दौरा, नई सरकार के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुक्यमंत्री ने कहा कि, “यह बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है। जितनी भी गरीब बहनें हैं, परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, या जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, ऐसी सभी बहनों को हर महीने 1,000 रुपये भेजूँगा।” सीएम ने कहा कि,लाडली बहना योजना से बहनों को साल में 12,000 रुपये मिलेंगे।” योजना के दौरान गड़बड़ी होने की संभावना पर सीएम ने कहा कि, “गाँव में शिविर लगेंगे, शहर में वॉर्ड में शिविर लगेगा, कोई भी दलाली करे, तो 181 पे फोन कर देना, हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवाएंगे।"
Comments (0)