सावन 2024: आज सावन का पहला सोमवार है। बता दें कि, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से 19 अगस्त तक रहेगा। पूरे देश में सावन से उत्साह का माहौल है। वहीं शिवभक्तों में सावन सोमवार की एक अलग ही खुशी नजर आ रही है। बता दें कि, देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। इस दौरान शिव भक्त विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ का पूजन कर रहे हैं तथा बाबा को आर्शीवाद ले रहे हैं। इस मौके पर द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। यहां नर्मदा स्नान के बाद भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
नौका विहार पर पाबंदी लगाई गई है
मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और स्नान घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से नौका विहार पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही VIP दर्शन भी बंद कर दिए गए है। दोनों ही मुख्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे–चप्पे पर पुलिस तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।द्वादश ज्योतिर्लिंग स्रोत के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान है। मां नर्मदा से घिरे ॐ आकार के पर्वत पर बना यह अतिप्राचीन मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती का शयन स्थान माना जाता है।
Comments (0)