उप्र के कई मंदिरों में अमर्यादित कपडे पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब इसका असर मप्र में भी दिखाई दे रहा है। मप्र के बुरहानपुर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक स्वामीनारायण मंदिर में भी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस तरह की पाबंदी लगा दी गई है।
हमारे देश में नई युवा पीढी हमारी सनातन संस्कृति से दूर होती जा रही है
स्वामीनारायण संप्रदाय के राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि, आज विदेशों में भारतीय संस्कृति को अपनाया जा रहा है और हमारे देश में नई युवा पीढी हमारी सनातन संस्कृति से दूर होती जा रही है। उन्होंने नई पीढ़ी को यह संदेश दिया है कि, अगर आपने हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति को अपनाकर ऱखोगे तो भारत पहले भी स्वर्ग था आज भी स्वर्ग है और भविष्य में भी स्वर्ग बना रहेगा वहीं मंदिर प्रबंधन ने प्रतिबंध को लेकर मंदिर के गेट के पास सूचना बोर्ड भी लगा दिया है।
पाबंदी सभी पर लागू होगी
यह पाबंदी केवल महिलाओं और युवतियों के लिए नहीं बल्कि पुरूषों और युवाओ के लिए भी यह पाबंदी है। मंदिर प्रबंधन ने आग्रह किया है कि हमारी संस्कृति के अनुरूप वस्त्र धारण करके मंदिर में आए दर्शन और पूजन करें अगर कोई अमर्यादित कपडे पहनकर आता है तो उसे मंदिर के बाहर से दर्शन पूजन करना पडेगा।
श्रद्धालुओं ने भी मंदिर प्रबंधन के इस निवेदन का स्वागत किया
मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने भी मंदिर प्रबंधन के इस निवेदन का स्वागत किया है। वहीं उनका कहना है कि, देश के सभी मंदिरों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा पहनकर ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है। हमें भी मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में आना चाहिए।
Comments (0)