CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसका सभी पार्टियों को इंतजार है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है।
भूपेश बघेल ने कही यह बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं, यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है। अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी ही।"Read More: CG NEWS : एक बंदर को ऐसे दी नम आंखों से विदाई, अपने मित्र की अंतिम विदाई में बंदरो की उमड़ी भीड़....
बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले फेज के लिए 7 नवंबर और दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। अब मतगणना 3 दिसंबर को होगी। सभी पार्टियां चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ कवर्धा के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
Comments (0)