एमपी में खुदाई में सैकड़ों साल पुराना शहर उभरकर सामने आया है। यहां मंदिर के अवशेष और कुछ कलश भी मिले हैं। पुरातात्विक महत्व की ये वस्तुएं ओरछा में मिलीं। यहां राम राजा लोक का निर्माण किया जाना है जिसके लिए खुदाई की जा रही है। इस दौरान मंदिर और बरामदा दिखाई दिया। खास बात यह है कि इससे पहले खुदाई में पूरी बस्ती मिल चुकी है।निवाड़ी जिले का ओरछा प्राचीन मंदिर राम राजा सरकार के लिए जाना जाता है। सरकार ने यहां राम राजा लोक बनाने की घोषणा की थी जिसका काम चल रहा है। इसी के लिए खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर मिला है।
ओरछा में राम लोक निर्माण के लिए राजमहल और राम राजा सरकार मंदिर व चतुर्भुज मंदिर के बीच ऐतिहासिक भवनों को रेनॉवेट भी किया जा रहा है। इसी दौरान राज महल के सामने खुदाई में जेसीबी ड्राइवर ने मंदिर नुमा आकृति देखी। इसके बाद खुदाई रोककर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया।
श्री राम राजा लोक के लिए चल रही खुदाई में कई मंदिरों के अवशेष मिल चुके हैं। खास बात यह है कि राजमहल में रेनोवेशन के काम की खुदाई के दौरान एक पुराने शहर के अवशेष मिले हैं। यहां एक पूरी बस्ती बसी थी जिसके अवशेष मिले हैं। पुरा विशेषज्ञों और अधिकारियों के अनुसार इन अवशेषों को देखकर स्पष्ट होता है कि ओरछा काफी पुराना और समृद्ध नगर था।
ओरछा ओल्ड सिटी: एमपी में खुदाई में सैकड़ों साल पुराना शहर उभरकर सामने आया है। यहां मंदिर के अवशेष और कुछ कलश भी मिले हैं।
Comments (0)