farmers of MP: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (farmers) के लिए बड़ी खबर आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (buy wheat) के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। किसान 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इस बार पंजीयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब किसान नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। किसान मोबाइल फोन, कंप्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र, सहकारी समिति महिला स्व सहायता समूह, और एफपीसी केंद्रों के द्वारा पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही किसान यह पंजीयन निशुल्क कर सकते हैं।
मैसेज की अनिवार्यता को भी समाप्त किया
किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस बार मैसेज की अनिवार्यता को भी समाप्त किया है। पूर्व में किसान को फसल बेचने के लिए मोबाइल पर मैसेज मिलता था। इसमें प्राप्त तारीख पर किसान उपार्जन केंद्र पर फसल बेच सकता था। नई व्यवस्था में किसान फसल बेचने के लिए दिन, समय और केंद्र के साथ स्लॉट का चयन भी स्वयं कर सकेंगे। जिले में ढाई लाख से अधिक किसान है। 2 साल से पंजीयन व खरीदी कम हो रही है।
3 हजार 480 केंद्र
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू की है। किसान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा 50 रुपये देकर एमपी आनलाइन कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र से भी पंजीयन करवा सकते हैं। किसानों को बोवनी के क्षेत्र की जानकारी देनी होगी, जिसका सत्यापन पटवारियों से कराया जाएगा। भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही होगी जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। पंजीयन कराने पर उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा जिससे किसान की पहचान प्रमाणित होगी। प्रदेश में पंजीयन के लिए 3 हजार 480 केंद्र बनाए गए है।
ये भी पढ़े- Result: MPPSC ने मध्य प्रदेश राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम किया घोषित
Comments (0)